मंडी। सराज विधानसभा क्षेत्र के सराऊगी में बुधवार का दिन भयावह रहा. सराऊगी गांव में बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे के आस-पास एक घर में अचानक आग लग गई. जिसने चंद सेकेंड में घर को भी अपने आगोश में ले लिया. हल्का पटवारी दिवाशूं ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार बागाचनौगी पंचायत के सराऊगी में घर पर सुबह साढ़े चार बजे अचानक आग लग गई. जिसकी सूचना आसपास के लोगों को दी गई. तब तक आग की लपट तेज हो गई थी. उन्होंने बताया कि दो मंजिला घर के पांच कमरे जलकर राख हो गए.
बागाचनौगी प्रशासन ने करीब 3 लाख के नुकसान का आंकलन का किया है. चश्मदीद के अनुसार लोगों ने कहा कि अन्य घर एक दूसरे से सटे थे लेकिन गांव वालों की मदद से उसे बचाने में सफलता हासिल हुई. पीड़ित परिवार ने कहा कि अभी एक माह पहले ही नए घर में रहने गए थे. जिससे हमारा परिवार सकुशल बच गया आगजनी का कारण शाट सर्किट होना बताया जा रहा है. तहसीलदार बालीचौकी थुनाग देव व्रत साहिल ने कहा कि पीड़ित झली राम को 10 हजार और चार कंबल तिरपाल स्वयं मौके पर पहुंचकर दिए हैं.