शिमला। हिमाचल में 6 विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के लिए भाजपा ने कांग्रेस के 6 बागी चेहरे’ मैदान में उतार दिए हैं। विरोध और स्वागत के बीच धर्मशाला, हमीरपुर, ऊना और सोलन में हुए इन कार्यक्रमों के जरिये पार्टी नेतृत्व ने एकजुटता के साथ ऑल इज वेल का संदेश देने की कोशिश की। हालांकि, धर्मशाला में सांसद किशन कपूर तो ऊना में पूर्व मंत्री वीरेंद्र कंवर ने स्वागत कार्यक्रमों से किनारा किया। गगरेट में पूर्व प्रत्याशी राजेश ठाकुर को छोड़कर अन्य पांच हलकों में हुए स्वागता कार्यक्रमों से भाजपा के 2022 के प्रत्याशियों ने दूरी बनाए रखी।
हिमाचल में राज्यसभा चुनाव के घटनाक्रम के करीब एक महीने बाद वीरवार को पांच बागी और एक निर्दलीय विधायक भगवा चोला ओढ़कर पहली बार अपने हलकों में पहुंचे थे। सभी उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं। कुटलैहड़ में देवेंद्र भुट्टो और देहरा में होशियार सिंह के स्वागत के बाद अब अपने चुनावी क्षेत्रों में लौटे अन्य बागियों व निर्दलीयों के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किए।
वीरवार को भी पूर्व सीएम जयराम ऊना में तो डॉ बिंदल पहले हमीरपुर और फिर धर्मशाला में सक्रिय रहे। पार्टी के कई अन्य नेताओं की ड्यूटी लगाई गई थी।
भगवा रंग में रंगे मंचों पर धर्मशाला में सुधीर शर्मा, सुजानपुर में राजेंद्र राणा, हमीरपुर में आशीष शर्मा व बड़सर में इंद्रदत्त लखनपाल, ऊना के गगरेट में चैतन्य शर्मा और सोलन के नालागढ़ में केएल ठाकुर का पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। धर्मशाला के मंच पर भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी डॉ. राजीव भारद्वाज समेत संसदीय क्षेत्र के विधायक भी मौजूद रहे। स्वागत कार्यक्रमों में संगठन पदाधिकारियों की ठीक-ठाक भागीदारी रही। इक्का-दुक्का को छोड़कर संगठन के अधिकांश चेहरे अपने-अपने क्षेत्रों में हुए कार्यक्रमों मौजूद रहे।
हालांकि, बागियों के स्वागत की गहमागहमी के बीच सांसद किशन कपूर धर्मशाला में होकर भी दूर रहे। धर्मशाला से ही पूर्व प्रत्याशी राकेश चौधरी बुधवार को ही इस्तीफा दे चुके थे। उधर, हमीरपुर के भी तीनों हलकों में पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे कैप्टन रणजीत सिंह राणा, नरेंद्र ठाकुर और माया शर्मा व उनके पति पूर्व विधायक बलदेव शर्मा कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। सोलन के नालागढ़ में पूर्व प्रत्याशी लखविंद्र राणा और उनके समर्थकों ने कार्यक्रम से किनारा किए रखा। जबकि, गगरेट में पूर्व प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक राजेश ठाकुर चैतन्य के लिए सजे मंच पर मौजूद रहे।