शिमला: आग की भेंट चढ़ा 40 कमरों का मकान, 7 परिवार हुए बेघर

रोहड़ू। शिमला जिला के उपमंडल रोहड़ू के अंतर्गत आते नावर क्षेत्र की ग्राम पंचायत शरोंथा के बरेष्टू गांव में वीरवार शाम को एक मकान में अचानक आग लग गई। इस घटना में 7 परिवार बेघर हो गए। आग से खाद्य सामग्री सहित घर में रखा सारा सामान राख हो गया। आग से कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। सड़क संकरी होने के चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल तक पहुंचने में नाकाम रही। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। संयुक्त परिवार द्वारा कड़ी मेहनत से तैयार किए गए इस आशियाने के एक झटके में स्वाह होने से 7 परिवारों के सभी सदस्य गहरे सदमे में हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना वीरवार शाम 5 बजे की है। जब लकड़ी से बने 4 मंजिला मकान में अचानक आग भड़क गई। गनीमत यह रही कि उस समय परिवार के सभी सदस्य अपने-अपने काम के चलते घर के बाहर थे। घर से धुआं निकलते देख परिवार के सदस्यों में अफरा-तफरी मच गई। उनकी चीखोपुकार सुनकर ग्रामीण भी आग बुझाने घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने अपने-अपने घर से पावर सप्रेयर और पानी की बाल्टियां भर-भर कर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन लोगों की मेहनत भी रंग नहीं लाई। देखते ही देखते 40 कमरों का मकान आग में स्वाह हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *