शिमला। शिमला में एक युवक की चक्कर आने के कारण गिर जाने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक शिमला के लोअर बाजार में इस युवक को अचानक चक्कर आया, जिससे वह गिर गया। परिजन इसे उपचार के लिए आईजीएमसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई कर रही है। मृतक की पहचान विनय मल्होत्रा पुत्र विनोद कुमार मल्होत्रा निवासी कमल निवास राम बाजार शिमला के तौर पर हुई है। इस युवक की उम्र 32 वर्ष थी।