शिमला, 03 फरवरी। बर्फबारी से ढके कबायली इलाके लाहौल से एक बीमार महिला को एयरलिफ्ट कर कुल्लू पहुंचाया गया। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश पर प्रशासन ने यह कदम उठाया। महिला मरीज को तत्काल चिकित्सा देखभाल की जरूरत थी और बर्फबारी से सड़क अवरुद्ध होने से उसे अस्पताल पहुंचाना संभव नहीं था।
लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि लाहौल-स्पिति के उदयपुर उपमंडल के गांव छालिंग निवासी पदमा देचिन गंभीर रूप से बीमार हैं और उन्हें विशेषज्ञ चिकित्सा की आवश्यकता है। यह जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने पदमा देचिन को हेलिकॉप्टर के माध्यम से कुल्लू स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।
प्रशासन ने बिना समय गंवाए मुख्यमंत्री के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित की। अब पदमा देचिन का कुल्लू अस्पताल उपचार किया जा रहा है।
दरअसल भारी बर्फबारी से सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण पदमा देचिन का उपचार घाटी में संभव नहीं हो पा रहा था और उन्हें इसके लिए कुल्लू स्थानांतरित करना अत्यंत जरूरी था।
मुख्यमंत्री सुक्खू ने मानवीय संवेदनाओं को सर्वोच्च अधिमान देते हुए पदमा देचिन का उपचार करवाने के लिए प्रशासन को तुरंत हेलिकॉप्टर का प्रबंध कर उन्हें कुल्लू स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।
गौर हो कि पिछले दिनों लाहौल-स्पीति समेत उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी हिमपात से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। बर्फबारी की वजह से अभी भी 03 नेशनल हाइवे और 190 सड़कें अवरुद्ध हैं। इनमें लाहौल-स्पीति जिला में सबसे ज्यादा 137 सड़कें बंद हैं।