फिर सामने आया सीएम सुक्खू का मानवीय चेहरा, गंभीर बीमारी से जूझ रही युवती के उपचार का खर्च उठाएगी सरकार

शिमला, 04 फरवरी। हमीरपुर जिला के बिझड़ी क्षेत्र से संबंध रखने वाली 18 वर्षीय मीनाक्षी ठाकुर के इलाज का पूरा खर्च प्रदेश सरकार वहन करेगी। मीनाक्षी ठाकुर एक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर में इस संबंध में प्रशासन को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

दरअसल मीनाक्षी ठाकुर ने शनिवार को अपनी मां के साथ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से सर्किट हाउस हमीरपुर में भेंट की और उन्हें अवगत करवाया कि वह गंभीर बीमारी से ग्रसित है और उसका उपचार पीजीआई चंडीगढ़ से चल रहा है। मीनाक्षी ने बताया कि उसका परिवार इलाज का खर्च वहन करने की स्थिति में नहीं है।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला प्रशासन को मीनाक्षी की मदद के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मीनाक्षी के इलाज के लिए जो भी व्यय होगा, वह प्रदेश सरकार वहन करेगी।

गौर हो कि पिछले कल मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में एक बीमार महिला को एयरलिफ्ट कर उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया था। लाहौल-स्पीति में भारी बर्फबारी की वजह से अधिकांश सड़कों के बंद होने से महिला को सड़क मार्ग से अस्पताल लाना असंभव था।

मुख्यमंत्री के पद पर आसीन होने के उपरांत ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने समाज के वंचित वर्ग के लिए अनेक महत्वाकांक्षी निर्णय लिए हैं। वह निरंतर ऐसी योजनाएं और कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं जो समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को संबल प्रदान कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *