बिलासपुर। रविवार को बिलासपुर के जुखाला क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें एचआरटीसी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि बस अनियंत्रित होकर सीधे पुल के नीचे जा गिरी। जिसमें बस में सवार यात्रियों को काफी चोटे भी आई है। बस में कुल 15 यात्री सवार थे जिसमें तीन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें बिलासपुर एम्स में भर्ती किया गया है।