ठियोग। जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला ठियोग उपमंडल के तहत क्यार्टू ठियोग सड़क का है, जहां बीते रोज एक सड़क दुर्घटना में 02 लोगों की मौत हो गई. जबकि 02 घायल हो गए. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मारुति कार (CH 03D-1471) क्यारटू से ठियोग के धर्मपुर की तरफ जा रही थी. इस दौरान क्यारटू के पास चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में कार जा गिरी.
इस दौरान पीछे से आ रही गाड़ी में बैठे लोगों को जैसे ही जानकारी मिली उन्होंने स्थानीय लोगों को मदद के लिए बुलाया और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही ठियोग पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों को खाई से बाहर निकाला. हादसे में मृतक की पहचान अंकुश (25) पुत्र योगिंदर सिंह निवासी क्यारटू, और अभिषेक (23) पुत्र राजू निवासी धर्मपुर के रूप में हुई है. वहीं घायलों में ललित और दलीप शामिल हैं, जिन्हें ठियोग सिविल अस्पताल से आईजीएमसी रेफर किया गया है. कार को अंकुश चला रहा था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में शोक की लहर छा गई है.