सुधीर शर्मा का IPS अधिकारी पर दिया बयान निंदनीय बोले महेश्वर सिंह ,कहा कांग्रेस चुनाव आयोग में करेगी शिकायत

Shimla. प्रदेश में चुनावों की तिथि जैसे जैसे समीप आ रही राजनीतिक पारा भी बढ़ता जा रहा है।आरोप प्रत्यारोप की राजनीति भी चर्म पर पहुंच रही है। कांग्रेस ने धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा द्वारा आईपीएस पुलिस अधिकारी पर दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है । कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चेयरमैन महेश्वर चौहान ने सुधीर शर्मा के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। जिसमें सुधीर शर्मा ने पुलिस अधिकारी को सबक सिखाने की बात की है।

महेश्वर चौहान ने कहा कि सुधीर शर्मा भाजपा में शामिल होते ही अपनी मानसिक संतुलन खो चुके हैं । भाजपा ने प्रचार का स्तर गिरा दिया है। सुधीर शर्मा को अपनी हार निश्चित दिखाई दे रही है और अब वे अपना आपा खोकर अधिकारी को धमकाने की बात कर रहे हैं।
महेश्वर चौहान ने कहा कि सुधीर शर्मा जिस तरह से एक IPS अधिकारी को धमका रहे हैं वह बयान निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा ने पार्टी बदलने के साथ- साथ अपनी छवि और शैली भी बदल दी है। जिस तरह की धमकी उन्होंने SP शिमला को दी है वह बहुत ही निंदनीय है। जो भाषा वे प्रयोग कर रहे हैं यह दल बदलने के बाद उन्हें मिली है। देश व प्रदेश में कानून का राज है यहां कोई भी जनप्रतिनिधि यह अधिकार नहीं रखता की वह किसी अधिकारी और कर्मचारी को धमकाए।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करेगी और भाजपा नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने के बाद उनका असली चेहरा बेनकाब हुआ है। उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा समेत 6 पूर्व विधायकों ने प्रदेश में दगाबाजी की मिसाल पेश कर ली है जिसे लोग देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र के अंदर धमकियों का कोई स्थान नहीं है। भाजपा चुनाव में मर्यादित भाषा को भूलकर अनर्गल भाषा का प्रयोग कर रही है जो प्रजातंत्र के लिए सही नहीं है। उन्होंने भाजपा नेताओं को चेताया यदि उनके नेता समय रहते सयंम न बरतें तो उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
साथ ही उन्होंने कंगना रणौत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जनता जानती है बिगड़ा हुआ कौन है।यह आने वाले समय मे जनता की अदालत में तय हो जयेगा।उन्होंने कहा कि भाजपा अनाप शनाप बयानबाजी कर रही है।कंगना के कहे हुए कथनों से ही उन्हें नुकसान होगा और आने वाले समय मे भाजपा रन आउट होगी और कंगना रणौत हिट विकेट होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *