SHIMLA. हिमाचल हाईकोर्ट में आज तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे मंजूर कराने के लिए स्पीकर को निर्देश देने वाली याचिका पर सुनवाई हुई। जस्टिस एमएस रामचंद्र राव की बैंच में दोपहर बाद स्वा चार बजे केस लगा जिसमे करीब दो घंटे तक सुनवाई हुई। मामले में स्पीकर के वकील की ओर से कपिल सिब्बल दिल्ली से वर्चुअली जुड़े। हाई कोर्ट में निर्दलीय विधायकों के इस्तीफ़े को लेकर बहस पुरी हो गई है। मुख्य न्यायाधीश ने फैंसला सुरक्षित रख लिया है।