मंडी । हिमाचल में चार संसदीय सीटों के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रकिया शुरू हो गई है. इसके तहत आज मंडी सीट से विक्रमादित्य सिंह सुबह 11 बजे अपना नामांकन भरेंगे. इसी तरह से कांगड़ा सीट से भी आनंद शर्मा दोपहर बाद 1 बजे नामांकन भरेंगे. हमीरपुर संसदीय सीट से भी सतपाल रायजादा 10 मई को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वहीं, शिमला सीट से विनोद सुल्तानपुरी 13 मई को नामांकन भरेंगे. इसी के साथ ही चार संसदीय सीटों पर कांग्रेस का चुनाव प्रचार अभियान अब और गति पकड़ेगा.