धर्मशाला। पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच धर्मशाला किक्रेट मैदान में आज अहम मैच होने जा रहा है।इस मैच में जो टीम जीत दर्ज करेगी, उसकी आस प्लेऑफ के लिए बची रहेगी।वहीं जो टीम हारेगी उसकी उम्मीद प्लेऑफ में पहुंचने की खत्म हो जाएगी। दोनों टीमे पिछले कुछ मैचों से अच्छी लय में दिख रही है। दर्शकों को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है।
वहीं आरसीबी के ऑलराउंडर स्वप्निल सिंह ने कहा कि आरसीबी ने जब स्टार्ट किया था, तब चीजें सही नहीं गई। लेकिन अब अच्छी लय में टीम खेल रही है। और जीत रही है।उन्होंने कहा कि मोमेंटम को लगातार जारी रखना चाहेंगे। हम अगले तीनों ही मैच में जीत दर्ज करना चाहेंगे जिससे प्लेऑफ में शामिल होने की उम्मीद बनी रहे ।