IPL 2024/धर्मशाला,,धर्मशाला में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के दौरान बारिश के साथ ओले गिरने लगे। आरसीबी की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी तो 10वां ओवर खत्म होते ही धर्मशाला स्टेडियम में बारिश शुरू हो गई। इसके चलते मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। मैदान को कवर से ढक दिया गया। वहीं बारिश के बीच धर्मशाला में ओलावृष्टि भी शुरू हो गई, जोकि काफी देर तक जारी रही।
इसी दौरान स्टेडियम में मैच देखने आए दर्शक भी बारिश के बीच भीगते नजर आए। बारिश 8.20 बजे शुरू होने के साथ ही ओले भी गिरने लगे। बारिश के चलते ग्राउंड स्टाफ ने पिच को कवर कर दिया। वहीं मैच देखने पहुंचे दर्शक बारिश और ओलावृष्टि के बीच स्टैंड पर ही डटे रहे। करीब 20 मिनट के बाद मैदान से जैसे ही कवर हटाने शुरू किए तो दर्शक भी खुश हो गए।