Shimla.शिमला सीट से विनोद सुल्तानपुरी 13 मई को नामांकन भरेंगे. इस दौरान शिमला के चौड़ा मैदान में विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी. जिसमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह व सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी व चंद्र शेखर भी उपस्थित रहेंगे. इसके अलावा मंत्री और स्थानीय नेता चुनावी जनसभा में हिस्सा लेंगे.
कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर जीएस तोमर का कहना है की नामांकन पत्र भरने के साथ ही चारों संसदीय क्षेत्रों में अब कांग्रेस का चुनाव प्रचार अभियान और गति पकड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस स्थानीय मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, भाजपा महंगाई, बेरोजगारी, किसान व महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रही है.