शिमला: हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह 100 करोड़ से भी अधिक की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. वीरवार को मंडी में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान चुनाव आयोग को विक्रमादित्य सिंह ने अपनी आय का पूरा ब्यौरा दिया है. खास बात यह भी है कि बीते वर्ष के मुकाबले विक्रमादित्य सिंह की आय में करीब 60 लाख की कमी भी आई है.
वहींपूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा 17 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं. लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान आनंद शर्मा की तरफ से पेश किए गए हलफनामे में उनकी संपत्ति का ब्यौरा दर्ज है. हलफनामे के अनुसार आनंद शर्मा के पास ₹11.38 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति और 5.30 करोड़ रुपए से अधिक की अचल संपत्ति है. निर्वाचन विभाग को सौंपे शपथपत्र में आनंद शर्मा ने लिखा है कि उनके पास 70 हजार रुपए कैश यानी नकद हैं. आनंद शर्मा के पास महज ₹12.70 लाख के सोने-चांदी आदि के गहने हैं. बड़ी बात है कि आनंद श