IPL की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी और सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर का चैंपियन बनने का सपना फिर टूट गया। PLI 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान ने बेंगलुरु को हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बनाई। इसके साथ ही IPL 2024 के फर्स्ट हाफ में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करने वाली बेंगलुरु की टीम का सफर एलिमिनेटर में समाप्त हुआ।
पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी.
रियान पराग और हेटमायर ने पलटा मैच
एक समय ऐसा लग रहा था कि राजस्थान की टीम ये मैच हार जाएगी. लेकिन रियान पराग और शिमरोन हेटमायर ने गजब की बैटिंग की और राजस्थान को जीत के करीब लेकर गए. रियान पराग ने 26 गेंदों में 36 रन की पारी खेली तो वहीं, शिमरोन हेटमायर ने 14 गेंदों में 26 रन बनाए. अंत में रोवमेन पॉवेल ने छक्का मारकर मैच जिता दिया.