प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रभारी एवं सांसद राजीव शुक्ला पहुंचे शिमला,पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक


1 जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए होने जा रहे मतदान की तैयारियों का जायजा लेने प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रभारी एवं सांसद राजीव शुक्ला आज शिमला पहुंचे, प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियां किस स्तर पर हो चुकी है बारीकी से मंथन और अध्ययन में जुट गए है।
शिमला पहुंचने के बाद सबसे पहले पार्टी के आला पदाधिकारियों के साथ बैठक की उसके बाद शाम 6 बजे पार्टी कार्यालय राजीव भवन पहुंचे,
पार्टी कार्यलय पहुंचने पर कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने उनका टोपी शॉल पहना कर स्वागत किया।
प्रभारी राजीव शुक्ला ने वॉररूम के सभी पदाधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की ताजा रिपोर्ट मांगी, इस मोके पर आईटी एडवाइजर टू सीएम गोकुल बुटेल,महासचिव यशवंत छाजटा,वॉर रूम वाईस चैयरमैन हरिकृष्ण हिमराल,ओएसडी टू सीएम रितेश कपरेट,प्रदेश मीडिया कोर्डिनेटर विक्रम लोहिया, पार्टी महासचिव देवेन्दर बुशेहरी सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *