शिमला, 20 फरवरी। राजधानी शिमला में एक अधेड़ व्यक्ति ने जहर निगलकर आत्महत्या कर ली। ये घटना थाना बालूगंज अंतर्गत शोघी कस्बे में पेश आई है। आत्मघाती कदम उठाने वाली व्यक्ति नेपाली मूल का है। उसकी पहचान कालू बहादुर (50) के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का परिवार किसी काम से घर से बाहर गया हुआ था। इसी बीच देर रात को उसने जहर निगल लिया। परिवार के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी कि कालू बहादुर पिछले कुछ दिनों से मानसिक तौर पर परेशान था। हालांकि, अभी साफ तौर पर यह पता नहीं लग पाया है कि मौत के असली कारण क्या रहे हैं।
पुलिस को फिलहाल किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है। मौत के कारणों की भी जांच हो रही है।
एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट आने पर ही मौत की असल वजह का पता लगेगा।