शिमला, 20 फरवरी। जिला शिमला के सुन्नी थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ चरस के साथ कार सवार दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 325 ग्राम चरस बरामद हुई है। पकड़े गए दोनों आरोपी 19 साल के हैं। इनकी पहचान रोहित पुत्र डोला राम और रोहित पुत्र पूर्ण चंद के रूप में हुई है। दोनों जिला कुल्लू की आनी तहसील के मूल निवासी हैं। रविवार देर रात छेबरी बाईफरकेशन में टैªफिक चैेकिंग के दौरान पुलिस दल ने कार नंबर एचपी02के0765 को रोका और निरीक्षण करने पर कार सवारों से उक्त मात्रा में चरस पकड़ी गई।
एएसपी शिमला सुनील नेगी ने सोमवार को बताया कि दोनों आरोपितों के विरूद्व थाना सुन्नी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।