शिमला: शिमला जिला राइफल एसोसिएशन की तरफ से शिमला जिला स्तरीय ओपन शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 11 जून तक किया जा रहा है। ऐसोसिएशन के महासचिव सूरत सिंह ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 10 मीटर राइफल एवं पिस्टल प्रतियोगिताएं इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में खेली जाएगी। इसके अलावा 25 मीटर, 50 मीटर और शॉटगन प्रतियोगिताएं कैथलीघाट में खेली जाएगी। इस दौरान जूनियर, यूथ, सब यूथ, मास्टर्स, सीनियर मास्टर्स, सुपर मास्टर्स और अंडर-12 प्रतियोगिताएं खेली जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाडिय़ों को जिला स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना अनिवार्य होगा।