चंडीगढ़. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षा कर्मी द्वारा थप्पड़ जडने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली हुई है। बॉलीवुड अभिनेत्री को थप्पड़ मारने वाली चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की महिला सुरक्षा कर्मी कुलविंदर कौर बताई जा रही है। कंगना रनौत के राजनीतिक सलाहकार ने मीडिया को बताया कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ की महिला गार्ड ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारा है। सुरक्षा कर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। अभी तक ये जानकारी सामने आ रही है कि सीआईएसएफ गार्ड कंगना के किसानों के खिलाफ बयानों को लेकर खफा थी। कंगना रनौत को फ्लाइट में दिल्ली जाना था। सिक्योरिटी चैक के बाद कंगना बोर्डिंग करने जा रही थी। इसी दौरान एलसीटी कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद कंगना रनौत के साथ सफर कर रहे मयंक मधुर ने भी कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने का प्रयास किया। कमांडेंट कार्यालय में कुलविंदर कौर से पूछताछ की जा रही है। घटना वीरवार दोपहर साढ़े 3 बजे की बताई जा रही है। घटनाक्रम की जांच को लेकर सीआईएसएसफ ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है।