बोलेरो गाड़ी के खाई में गिरने से 3 लोगों की मौत, 10 घायल

चंबा. हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में राख-बिंदला-धनाड़ा मार्ग पर डूंडेई के पास एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक बोलेरो गाड़ी खाई में गिर गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 10 लोग घायल हुए है। घायलों को अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। वहीं पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, 13 लोग बोलेरो गाड़ी में सवार होकर कहीं जा रहे थे। इस दौरान राख-बिंदला-धनाड़ा मार्ग पर डूंडेई के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में 2 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है। जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा है। इसके अलावा 10 लोग घायल हो गए हैं।

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

घटना के बाद सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा भिजवाया गया, जहां से चार गंभीर घायलों को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच आरंभ कर दी है। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *