तिब्बती समुदाय ने रिजॉल्व तिब्बत एक्ट का मनाया जश्न,थैंक यू यूएस कार्यक्रम का किया आयोजन


शिमला। तिब्बत के पक्ष में रिजॉल्व तिब्बत एक्ट को मंजूरी मिलने के बाद राजधानी शिमला में बुधवार को तिब्बती समुदाय द्वारा जश्न मनाया गया।अमेरिका ने चीन के विरोध के बावजूद ‘रिजॉल्व तिब्बत एक्ट’ को मंजूरी दे दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इस विधेयक पर हस्ताक्षर किया। इसके चलते अब तिब्बत के लिए अमेरिका का समर्थन बढ़ गया है।इस विधेयक को मंजूरी मिलने पर शिमला के तिब्बतियन स्कूल छोटा शिमला थैंक यू यूएसए कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किये।इस मौके पर सभी तिब्बती समुदाय के लोगों एकत्रित होकर पारंपरिक गुओझुआंग भी किया।

 तेनजिन सुंगरोप ने कहा कि अमेरिकन सरकार द्वारा रिजॉल्व तिब्बत एक्ट को मंजूरी देने के मौके पर जश्न का आयोजन किया गया है।उन्होंने कहा कि 12 जुलाई को अमेरिका ने इस बिल को मंजूरी दी इस लिए आज थैंक यू यूएसए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस कार्यक्रम के माध्यम से अमेरिका की सरकार को धन्यवाद दिया जा रहा है।उन्होंने कहा इस विधेयक को मंजूरी मिल जाने के बाद  अब तिब्बत के लिए अमेरिका का समर्थन बढ़ गया है। अमेरिका लगातार जोर दे रहा है कि चीन तिब्बत मूददे पर दलाई लामा के साथ बातचीत करे।अमेरिका ने इस बिल के माध्यम से साफ कर दिया है कि तिब्बत चीन का हिस्सा नही है।आज इस मौके पर सभी तिब्बती समुदाय जश्न मना रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *