शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने सुधीर शर्मा पर निशाना साधा है. नरेश चौहान ने कहा की मंत्र पद की महत्वाकांक्षा में सुधीर शर्मा ने पार्टी से बगावत की और अब भाजपा की आंतरिक वर्चस्व की लड़ाई में शामिल हो गए हैं. इस दौरान नरेश चौहान ने एक बार फिर प्रदेश में सरकार गिराने का षडयंत्र रचने और उपचुनाव में हार को लेकर भाजपा पर निशाना साधा
मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने सुधीर शर्मा पर निशाना साधते हुए कहा की मंत्री पद की महत्वाकांक्षा में सुधीर शर्मा ने पार्टी से बगावत की. उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा की बातों में आकर नेताओं ने पार्टी से बगावत की और आज घर पर बैठ गए हैं. नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा से जीतने के बाद सुधीर शर्मा बहुत ज़्यादा उत्साहित हैं. वह बार-बार मीडिया में आकार सरकार के खिलाफ बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा भाजपा में एक लीडर बन गए हैं. वह भाजपा के वरिष्ठ नेताओं प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और जेपी नड्डा को भी पूछने की जरूरत नहीं समझते हैं. उन्होंने कहा कि पूरे जीवन कांग्रेस पार्टी में रहने के बावजूद जो उन्होंने कांग्रेस के साथ किया अब भाजपा को इसके संकेत समझने की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा में जो वर्चस्व की लड़ाई चल रही है उसमें अब एक और नाम शामिल हो गया है.
वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने प्रदेश मे लोगों द्वारा चुनी गई सरकार को गिराने की कोशिश की लेकिन वे इसमें असफल रहे और प्रदेश की जनता ने लोकतंत्र को मजबूत किया हे और हिमाचल प्रदेश इसके लिए जाना जाता हे. कांग्रेस पार्टी की सरकार को लोग प्रदेश मे काम करते हुए देखना चाहती हे. आज फिर से जनता के सहयोग से कांग्रेस के चालीस विधायक हो गए हे और अब जय राम ठाकुर जानते हे की प्रदेश मे कांग्रेस पार्टी की सरकार को गिराया नहीं जा सकता हे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से कल मुलाक़ात की और प्रदेश के विकास और हितों के लिए मदद करने की मांग की और वे केंद्र सरकार के कई मंत्रियो से भी प्रदेश के विकास और हितों की मांग करेंगे. विपक्ष को प्रदेश सरकार के खिलाफ गलत दुष्प्रचार करने की बजाए अपनी एक सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए