शिमला। हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून में बारिश लगभग 41 फ़ीसदी से नीचे दर्ज की गई है. प्रदेश के सभी जिलों में बरसात समान्य से नीचे चल रही है. ऐसे में अब मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 से 24 जुलाई के बीच प्रदेश भर में बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है. जिससे प्रदेशवासियों की उम्मीद बढ़ी है.
शिमला मौसम विज्ञान केंद्र में मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा उन बिलासपुर में मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा बी 24 घंटे के दौरान धर्मशाला में वेरी हेवी रेनफॉल दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि 18 तारीख से 24 तारीख के बीच हिमाचल प्रदेश में मानसून के सक्रिय दिखाने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रदेश भर में हलकी से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जाएगी. वहीं इस स्पेल के दौरान जिला चंबा कांगड़ा मंडी सिरमौर सोलन जिला के कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का भी पूर्व अनुमान है.
वहीं प्रदेश भर में मानसून की अब तक की स्थिति देखें, तो प्रदेश में मानसून अभी तक सामान्य से नीचे चल रहा है. मौसम वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार मानसून में अब तक सामान्य से 41 फ़ीसदी कम बारिश दर्ज की गई है. हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में बारिश कम दर्ज की गई है. वहीं जुलाई महीने में सिर्फ मंडी और कांगड़ा में सामान्य बारिश दर्ज की गई है इसके अतिरिक्त बाकी सभी जिलों में मानसून कमजोर नजर आया है.