18 महीने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह हांफ चुकी है, जल्द वेंटिलेटर पर होगी : श्रीकांत

नशाखोरी का कारोबार मुख्यमंत्री और सरकार के नाक के नीचे चल रहा है

ऊना, भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पिछले 18 महीने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तरह हांफ चुकी है, यह सरकार जल्द इसी गति से वेंटिलेटर पर पहुंच जाएगी। भाजपा वर्तमान सुक्खू सरकार के नकारापन एवं नाकामियों का व्यापक प्रचार करेगी, सभी विफलताओं को घर घर तक पहुंचाया जाएगा। कांग्रेस की वर्तमान सरकार ने जयराम ठाकुर सरकार द्वारा सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है, इससे गांव गांव में जनता को बड़ी असुविधा हुई है। हर बूथ पर जनकार्यणकारी योजनाओं के साथ कोई ना कोई जुड़ा था पर सरकार ने इन व्यापक योजनाओं को बंद कर हर बूथ पर असुविधा प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ड्रग माफिया में हमारी युवा पीढ़ी को खोखला कर दिया है, हैरानी की बात यह है कि नशाखोरी का कारोबार मुख्यमंत्री और सरकार के नाक के नीचे चल रहा है। इससे साफ होता है कि इस माफिया को सरकार का संरक्षण है।

उन्होंने कहा कि अगर किसी पार्टी ने देश को खोखला करने का काम किया है तो वह कांग्रेस है। यह षड्यंत्रकारी राजनीतिक दल है और कांग्रेस लगातार षड्यंत्र रचने का काम करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *