शिमला, 06 मार्च। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला स्थित मणिकर्ण में पंजाबी श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट के बाद अब स्थिति शांतिपूर्ण है और कानून व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को शिमला में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि ये मामला धार्मिक व राजनीतिक नहीं है। बल्कि कुछ युवा साथी आपस में भिड़े उसके बाद सोशल मीडिया में कुछ चीजें वायरल हुई और माहौल तनावपूर्ण बन गया। उन्होंने कहा कि बीती रात स्थानीय लोगों एवं श्रद्धालुओं के बीच कहासुनी के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था, लेकिन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब एवं हिमाचल का आपसी भाईचारा है, लिहाजा सरकार पंजाब के श्रद्धालुओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह गंभीर है और हुडदंगियो पर भी सरकार नजर बनाए हुए है। कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।
बता दें कि मणिकर्ण साहिब में गुरुद्वारा है और यहां बड़ी संख्या में पंजाब से सिख संगत आती है। रविवार रात यहां किसी बात को लेकर सिख युवाओं का स्थानीय युवक से विवाद हो गया। इसके बाद पंजाबी सैलानियों ने युवक की पिटाई की और घरों पर पत्थर फेंके। इसके अलावा आसपास कई गाड़ियां तोड़ दी।