शिमला, 06 मार्च। हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने एक बार फिर से एचएएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए हैं। 10 एसडीएम समेत 18 एचएएस अधिकारियों को बदला गया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने सोमवार सांय तबादला सम्बंधी अधिसूचना जारी की है।
इसके मुताबिक भरमौर के एसडीएम असीम सूद को कोटली जिला मंडी का एसडीएम लगाया गया है। गोहर स्थित च्च्योट के एसडीएम रमन कुमार शर्मा मनाली के नए एसडीएम होंगे। धर्मपुर के एसडीएम करतार चंद को शाहपुर का एसडीएम नियुक्त किया गया है। उदयपुर के एसडीएम निशांत तोमर रामपुर के एसडीएम होंगे। पांगी के एसडीएम रजनीश शर्मा को इसी पद पर केलांग भेजा गया है। भोरंज की एसडीएम स्वाति डोगरा को बाली चौकी का एसडीएम बनाया गया है। सोलन के एडीसी और सोलन एसडीएम का अतिरिक्त कार्यभार सम्भाल रहे संजय कुमार को भोरंज का एसडीएम लगाया गया है। बाली चौकी के एसडीएम सिद्धार्थ आचार्य अब कंडाघाट के एसडीएम होंगे। शाहपुर के एसडीएम डॉक्टर मुरारी लाल को कांगड़ा फ्लाइंग स्कॉयड में आरटीओ लगाया गया है। हिमुडा के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर संजीव कुमार ज्वालामुखी के एसडीएम होंगे।
कंडाघाट के एसडीएम डॉक्टर विकास सूद को परिवहन का अतिरिक्त आयुक्त के पद पर तैनाती मिली है। जबकि इस पद का जिम्मा सम्भाल रहे हमीश नेगी को राज्य परिवहन प्राधिकरण में सचिव लगाया गया है। नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे राज कुमार सँगढाह के एसडीएम होंगे। खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामलों के अतिरिक्त निदेशक सुरेंद्र मालटू अब मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव होंगे। वह अतिरिक्त निदेशक उद्योग का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। फ्लाइंग स्कॉयड कांगड़ा के आरटीओ कुलबीर सिंह राणा को भरमौर का एसडीएम लगाया गया है। किन्नौर के पुह स्थित एडीएम सुरेंद्र सिंह राठौर खाद्य, नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामलों के संयुक्त निदेशक होंगे। कौशल विकास निगम के जीएम हर्ष अमरेंद्र सिंह को काजा का एसडीएम लगाया गया है। मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव नरेश कुमार को कौशल विकास निगम में जीएम के पद पर तबदील किया गया है।