शिमला। आज भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया इस मौके पर अल्पसंख्यक मोर्चा हिमाचल प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ.असलम मुख्य रूप से उपस्थित रहे वहीं इस प्रेस वार्ता में उनके साथ अल्पसंख्यक मोर्चा हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष विलाल अहमद शाह, प्रदेश महामंत्री इमरान खान, मीडिया प्रभारी जाहिद अत्री, जिला अध्यक्ष रहमान, सचिव नवाज अहमद भी उपस्थित रहे। इस दौरान जानकारी देते हुए डा असलम ने बताया की भारत रत्न, मिसाइल मैन पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की 9वीं पुण्यतिथि के मौक़े पर भाजपा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा 27 जुलाई को मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिदीक़ी जी के नेतृत्व में देश भर में अभियान चलाकर ज़िला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि पेश करेगा।
उपरोक्त विषय में अन्य जानकारी देते हुवे प्रभारी डॉ. असलम ने बताया की
इस अभियान का शुभारंभ 27 जुलाई को देश के कई राज्यों सामाजिक कार्यों के कार्यक्रम के माध्यम से किया जायेगा जिसमें रामेश्वरम तमिलनाडू स्थिति एपीजे अब्दुल कलाम के हाऊस से लेकर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल तक बाईक रैली विशेष है जहां उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया जायेगा।
श्री असलम ने अन्य जानकारी देते हुवे बताया की इस दौरान देश के सभी प्रदेशों में सोशल मीडिया के माध्यम से डॉ.कलाम उद्यमी युवा अवार्ड का आगाज़ होगा जिसमें सभी प्रदेशों से प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें 12 अगस्त को सम्मानित किया जाएगा।