
एमबीबीएस प्रशिक्षु छात्रों ने निकाली रैली
स्लोगन राइटिंग व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के विजेता नवाजे
शिमला। शिमला के आईजीएमसी में शनिवार को स्टेट ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट आर्गेनाइजेशन की ओर से इंडियन ऑर्गन डोनेशन डे मनाया गया। इसमें एमबीबीएस के प्रशिक्षु छात्रों ने आईजीएमसी से लेकर रीगल तक अंगदान जन जागरूकता रैली निकाली। आईजीएमसी की संयुक्त निदेशक ईशा ठाकुर, डिप्टी एमएस डॉक्टर प्रवीण भाटिया व नोडल अधिकारी डॉक्टर पुनीत महाजन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस कार्यक्रम में सोटो के रीजनल डायरेक्टर(ROHFW) डॉ अभिषेक, यूरोलॉजी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर पंपोंश राणा, नेत्र रोग विभाग अध्यक्ष डॉ रामलाल शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर साद रिजवी, डॉ गोपाल, डॉ शिवानी महाजन, डॉ सारिका विशेष रूप से मौजूद रहे। इस दौरान दौरान एमबीबीएस के प्रशिक्षक को छात्रों द्वारा बनाए गए पोस्टर और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। छात्रों को प्रोत्साहन राशि सहित गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से नवाजा गया। नेत्र रोग विभाग अध्यक्ष डॉ रामलाल ने बताया कि आईजीएमसी में नेत्र रोग विभाग के तहत आई बैंक साल 2010 से अभी तक सुचारू रूप से चल रहा है। इसके तहत सैकड़ो मरीजों ने नेत्रदान किया और जरूर मां मरीजों को नेत्र ट्रांसप्लांट किए गए। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में अभी तक दो डिसीस्ड ऑर्गन डोनेशन और 7 लाइव किडनी ट्रांसप्लांट हुए हैं।वही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आईजीएमसी की संयुक्त निदेशक ईशा ठाकुर ने सोटो के प्रयास की प्रशंसा की और छात्रों को अंगदान में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ पुनीत महाजन ने उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया।
दिव्यांशी और अनुप्रिया ने झटका पहला स्थान
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दिव्यांशी ने पहले श्रुति धीमान ने दूसरा अवंतिका वह आस्था ने तीसरा और रूपांजलि ने चौथा स्थान हासिल किया। इसके अलावा स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में अनुप्रिया ने पहला और आरुषि ठाकुर ने दूसरा स्थान झटका।