शिमला, 09 मार्च। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानीकी विश्वविद्यालय नौणी में पीलिया के मामले पर संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. राजेश्वर सिंह चंदेल से रिपोर्ट तलब की है।
राज्यपाल ने राजभवन में कुलपति के साथ हुई भेंट में उन्हें विद्यार्थियों को पेयजल एवं अन्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि इस मामले में वे विस्तृत जांच कर वास्तुस्थिति से अवगत करवाएं।
उन्होंने विद्यार्थियों से भी अपील की है कि वे शांति बनाए रखें। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में वे स्वयं नजर रखेंगे और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
बता दें कि नौणी विश्वविद्यालय में पिछले दो माह में 24 बच्चे पीलिया से ग्रसित हो चुके हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में जांच कमेटी का गठन किया है। इस बीच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने विश्वविद्यालय में पीलिया के मामले सामने आने पर जांच के निर्देश दिए हैं। नौणी विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों को इस संदर्भ में जांच कर विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र देने के लिए कहा है।