शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा विश्वविद्यालय कन्या छात्रावास परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ शोभा रानी ने मुख्यातिथि प्रोफेसर आर एल जिंटा जी का स्वागत करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ो के महत्व बताते हुए कहा कि अधिक से अधित पेड़ लगाना हम सब का परम कर्तव्य है। इसके उपरांत मुख्य अतिथि प्रोफेसर आर एल जिंटा ने पेड़ पौधे के महत्व को दर्शाते हुए कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हमारा परम् कर्तव्य है क्योंकि यह हमारे आने वाली पीढ़ी की धरोहर है। वर्तमान में प्राकृतिक आपदा आने का मुख्य कारण लगातार निरंतर हो रहे वन कटाव है जितनी तेजी से वन कटाव हो रहा है उसकी तुलना में पौधारोपण कम हो रहा है। जब तक समाज का प्रत्येक नागरिक पर्यावरण के प्रति जागरूक नही होगा तब तक तक प्रकृति का दोहन इसी प्रकार होता रहेगा। इसके पश्चात मुख्य छत्रपाल, प्राध्यापकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों ने कन्या छात्रावास के परिसर में पौधारोपण किया गया। अंत में डॉक्टर नरेश ने मुख्य अतिथि प्राध्यापकों शोधार्थीयों और विद्यार्थीयों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम में विभाग के पर प्राध्यापक डॉ पूनम चौहान, डॉ सुनीता डॉ सुनीता देवी मौजूद रहे।