हिमाचल में 19 कॉलेजों को बंद करने पर बिफरी भाजपा, राज्यपाल को सौंपेगी ज्ञापन

शिमला, 11 मार्च। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टी भाजपा लामबंद हो गई है। भाजपा शासन में खुले 19 डिग्री कॉलेजों को डिनोटिफाई करके तालाबंदी करने के सुक्खू सरकार के फ़ैसले के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल दिया है।

भाजपा ने इन कॉलेजों को बंद करने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कांग्रेस सरकार पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के साथ अन्याय करने के आरोप लगाए हैं। पार्टी का कहना है कि सुक्खू सरकार बिना कुछ सोचे समझे संस्थानों को बंद करने का काम कर रही है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता संजीव कटवाल ने शनिवार को शिमला में कहा कि कॉलेज बंद करने के विरोध में भाजपा 13 मार्च को शिमला में विरोध प्रदर्शन करेगी और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर सरकार के गलत फैसलों से अवगत करवाएगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने लोगों की मांग पर दूर दराज और ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेजों को खोला था ताकी बच्चें ग्रामीण स्तर पर ही अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके, लेकिन सुक्खू सरकार ने कॉलेजों को बंद कर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है, जिसका भाजपा सड़क से लेकर विधान सभा सदन और कोर्ट तक लड़ाई लड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *