महिला आईटीआई ऊना में रिक्त सीटों के लिए स्पॉट राउंड 31 अगस्त तक

ऊना। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में सिलाई व कढ़ाई व्यवसाय में रिक्त पड़ी सीटों के लिए 31 अगस्त तक स्पॉट राउंड प्रवेश करवाया जा रहा है। स्पॉट राउंड में केवल ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रधानाचार्य ई.बी.एस. ढिल्लों ने बताया कि ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी रिक्त पड़ी सीटों में प्रवेश पाने के लिए संस्थान स्तर पर व्यक्तिगत रूप से शैक्षणिक दस्तावेज़ों व पहचान पत्र सहित स्पॉट राउंड में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए आवेदन पत्र प्रातः 8 बजे से 11.30 बजे तक लिए जाएंगे। इसके उपरांत मैरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और दोपहर 2 बजे मैरिट आधार पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने बताया कि प्रवेश मिलने की स्थिति में प्रशिक्षणार्थी को सभी प्रकार के शुल्क उसी समय जमा करवाने होंगे। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नम्बर 94634-17955 और 94595-71591 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *