शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है साथ ही प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली अवैध मस्जिद को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. अब इसको लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का बयान सामने आया है मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी धर्म के लोगों का सम्मान है सभी लोग कानून से बंधे हुए हैं मगर प्रदेश में प्रदर्शन के नाम पर किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
मस्जिद विवाद को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सभी धर्म के लोगों का सम्मान है यह स्थिति किन कारणों के चलते बनी इसको लेकर जांच की जा रही है प्रदेश के शहरी विकास मंत्री ने भी इस बारे में अपना वक्तव्य सदन में दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश आने वाला हर व्यक्ति और हिमाचल प्रदेश का नागरिक सभी कानून से बंधे हुए हैं ऐसे में प्रदर्शन के नाम पर किसी को तोड़फोड़ में जाने की जरूरत नहीं दी जाएगी. मामले पर शांतिप्रिय प्रदर्शन का सम्मान है लेकिन प्रदेश में कानून व्यवस्था को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती.
वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिमला विधानसभा परिसर में HRTC में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत की उन्होंने कहा कि तकनीक का प्रयोग करके एचटीसी को समृद्ध बनाने के प्रयास सरकार लगातार कर रही है. इसी कड़ी में नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की आज सुरुआत की जा रही है. देश भर में HRTC पहली ऐसी एजेंसी है जो इसका इस्तेमाल करेगी.