ऊना जिला के 11 परीक्षा केंद्रों में 3173 विद्यार्थी देंगे एचपी अलाइड सर्विस,, परीक्षारविवार को सुबह 11 से 2 बजे तक सिंगल सैशन में होगी परीक्षा

ऊना। हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ संबद्ध सेवाएं परीक्षा 2023 को सुचारु और समन्वित तरीके से सम्पन्न करवाने को लेकर उपायुक्त ऊना जनित लाल ने शनिवार को जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ संबद्ध सेवाएं परीक्षा – 2023 रविवार 8 सितम्बर को ऊना जिला के 11 परीक्षा केंद्र्रों में करवाई जाएगी जिनमें कुल 3173 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। इन परीक्षा केंद्रों में राजकीय आईटीआई ऊना (पीर निगाह रोड), राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बहडाला, रॉकफोर्ड डे बोर्डिंग पब्लिक स्कूल रक्कड़ कॉलोनी में परीक्षा केंद्र एक और दो, जीएसएसएस(ब्यॉज) ऊना, राजकी डिग्री कॉलेज ऊना, डीएवी वरष्ठि माध्यमिक स्कूल विकास नगर ऊना, एलरमएनएच गर्ल्स राजकीय डिग्री कॉलेज कोटला खुर्द, जीएसएसएस(कन्या) और एसएसआरवीएम वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ऊना केंद्र एक और दो शामिल हैं। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक सिंगल सैशन में आयोजित होगी।जतिन लाल ने बताया कि परीक्षा के सुचारु एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए सीपीओ संजय सांख्यान, उप निदेशक उच्च शिक्षा राजिन्द्र कौशल और बीडीओ ऊना केएल वर्मा को जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों के लिए निरीक्षण अधिकारी नियुक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *