करसोग में निकली जॉब वैकेंसी, ब्लॉक एक्सपेंशन कम बैंकिंग ऑफीसर के 14 पदों के लिए 12 सितंबर को होंगे इंटरव्यू

करसोग। रोजगार का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। करसोग में ब्लॉक एक्सपेंशन कम बैंकिंग ऑफीसर के 14 पदों के लिए इंटरव्यू होने जा रहे है जिसमें रोजगार की राह देख रहे युवाओं को जॉब करने का सुनहरा मौका है।
इसकी जानकारी उप रोजगार कार्यालय करसोग के प्रभारी रोहित गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि उप रोजगार कार्यालय करसोग में मिशन आरआईईवी मलटी स्टेट मलटी परपज सैंटर को ऑपरेटिव सोसाईटी हैड ऑफीस शिमला द्वारा ब्लॉक एक्सपेंशन कम बैंकिंग ऑफीसर के 14 पदों को, ब्लॉक चुराग एवम करसोग में भरने के लिए 12 सितंबर को कैम्पस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पुरुष व महिला दोनों पात्र होंगे।

रोहित गुप्ता ने बताया कि साक्षात्कार के लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक, स्नातकोतर और एमबीए पास रखी गई है। अभियार्थी की आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवार को 20,000 रुपए प्रति माह वेतन सहित इन्सेंटीव दिया जाएगा । चयनित आवेदकों को विकास खण्ड करसोग व विकास खण्ड चुराग में तैनाती दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इंटरव्यू के लिए विकास खण्ड करसोग व विकास खण्ड चुराग के आवेदक’ 12 सितंबर को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक उप-रोजगार कार्यालय करसोग में उपस्थित हो सकते हैं। उम्मीदवार अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोर्गाफ, आधार कार्ड, रोजगार पंजीकरण पत्र सहित उप-रोजगार कार्यालय करसोग में पहुंच जाएं । इंटरव्यू के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य लाभ देय नहीं होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *