कुल्लू। मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने आज मलाणा रोड़ का जायज़ा लेते हुए मलाणा डेम 1तक का दौरा किया।
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर हाल ही में कुल्लू में आई आपदा के बाद स्वयं तत्परता से पुन:उद्धार के कार्यों में सक्रिय होकर हर क्षेत्र में जाकर कार्यों के लिए दिशा-निर्देश एवं गति दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि 20 सितम्बर तक दूसरा स्पेन तार भी शुरू हो जाएगा जबकि एक स्पेन अभी तैयार हो चुका है।उन्होंने कहा कि पूरी सड़क को पुनर्निर्माण में अभी कुछ समय लगेगा तब तक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए तार स्पेन के बन जाने से लागों को बहुत अधिक सुविधा मिलेगी।उन्होंने कहा कि वन विभाग के माध्यम से मलाणा के लिए ब्राइडल पाथ का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए 42 लाख रूपये का प्राकलन तैयार कर लिया गया है। इस दौरान उन्होंने बलाधी गांव में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों से भी बातचीत की, उन्होंने जल शक्ति विभाग को स्त्रोत पर काम कर, दुरुस्त करके पानी का स्थाई स्त्रोत ढूंढकर पानी आपूर्ति का प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलशक्ति विभाग को फ़ौरी तौर पर टैंको के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि आपदा के बाद से वे स्वयं प्रशासनिक अमले सहित तत्परता से पुन: उद्धार के कार्यों में सक्रिय होकर हर क्षेत्र में जाकर कार्यों के लिए दिशा-निर्देश एवं गति दे रहे हैं तथा कई वार इस क्षेत्र में दौरा कर चुके हैं।उन्होंने कहा कि इस आपदा के दूसरे दिन ही दो मशीनों को भेजकर कार्य आरम्भ किया गया था। बाढ़ के कारण कटे हुए चौकी गांव के लिए झूला, तथा पुल की व्यवस्था रिकॉर्ड समय में की गई है।उन्होंने कहा कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए मिटिगेशन की स्कीम में एस्टीमेट जलशक्ति विभाग द्वारा तैयार कर लिया गया है। इसके लिए जल विद्युत परियोजना कम्पनी द्वारा बजट का प्रावधान किया जाएगा। जिसमें पक्की दीवारों का निर्माण कर, तटबंधों को सुरक्षित किया जाएगा ताकि भविष्य में भी क्षेत्र सुरक्षित रहे।इस दौरान उनके साथ एसडीएम विकास शुक्ला, डीएफओ प्रवीण कुमार, मलाणा, बालाधी के पञ्चायत प्रधान गण सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।