करसोग। करसोग के सेरी बगलो में आयोजित तीन दिवसीय खंड स्तरीय सेरी भन्जू मेला मंगलवार को संपन्न हो गया। मेले के समापन समारोह के मुख्यातिथि एसडीएम करसोग राज कुमार रहे। उन्होंने समापन समारोह के इस अवसर पर देवता श्री नाग धमूनी की पूजा अर्चना कर देवता का आशीर्वाद लिया। मेले के समापन अवसर पर एसडीएम ने कहा कि देव संस्कृति से जुड़े हुए मेले हमारंे पहाड़ी प्रदेश की समृद्ध प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है, जिन्हंे संजो कर रखना हम सभी का दायित्व है। प्रदेश की समृद्ध प्राचीन संस्कृति को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना और उन्हें राज्य की देव संस्कृति से जोड़ना भी हम सभी का सामूहिक दायित्व है और इसमें सामूहिक प्रयासों से ही हम सफल हो सकते है।उन्होंने कहा कि मंडी जिला के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मनाए जाने वाले विभिन्न मेले प्रदेश की देव संस्कृति पर आधारित है, जो लोगों को एक दूसरे के साथ जोड़ने का कार्य भी करती है। प्राचीन समृद्ध संस्कृति को जीवंत रखने और युवा पीढ़ी को प्राचीन संस्कृति से जोड़ने के लिए मेला संस्कृति को आधुनिकता के साथ जोड़ कर मनाया जाना आधुनिक समाज निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम है।मुख्यातिथि ने मेले के दौरान बच्चों द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति आधारित नाटक शहीद देश भक्त भगत सिंह की प्रसंशा करते हुए कहा कि मेले अपने महान देश का इतिहास बताने का भी मौका देते है। मुख्यातिथि ने इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया।मेला समिति के अध्यक्ष रूप लाल ठाकुर ने मुख्यातिथि को शाॅल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।इस अवसर पर एक्सियन विद्युत विभाग सुनील कुमार, पंचायत प्रधान संतोष कुमारी, प्रिंसिपल सेरी बंगलो स्कूल यादेश गुप्ता, सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।