शिमला। विश्व बैंक ने समग्र शिक्षा के तहत चल रहे STARS( स्ट्रेथनिंग टीचिंग लर्निंग एंड रिजल्ट फॉर स्टेट्स)) प्रोजेक्ट के बेहतर क्रियान्वयन करने के लिए हिमाचल की तारीफ की है। विश्व बैंक और भारत सरकार की ओर से नई दिल्ली में STARS प्रोजेक्ट की 6वीं संयुक्त समीक्षा मिशन (Joint Review Mission – JRM) बैठक में हिमाचल की परफॉर्मेंस को बेहतर आंका गया। इस बैठक में हिमाचल, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल और राजस्थान सहित सभी 6 राज्यों में चल रहे STARS प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। 9 व 10 सितंबर को आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव विपिन कुमार और विश्व बैंक की लीड एजुकेशन स्पेशलिस्ट शबनम सिन्हा ने की।इस बैठक में शिक्षा मंत्रालय और विश्व बैंक की ओर से STARS प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन, रिजल्ट फ्रेमवर्क, कार्यों और सिफारिशों, आईपीएफ/टीए इंटरवेंशन और STARS प्रोजेक्ट के पुनर्गठन पर जानकारी दी गई। इसके बाद सभी राज्यों ने प्रोजेक्ट की प्रगति, वित्तीय वर्ष 2024-2025 की उपलब्धियों और आगामी योजनाओं पर प्रस्तुतियां दीं गईं।हिमाचल की ओर से समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा ने STARS प्रोजेक्ट की रिपोर्ट प्रस्तुत की। विश्व बैंक की टीम ने हिमाचल में STARS प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रदेश में इसके तहत बेहतरीन कार्य हुआ है। हिमाचल द्वारा शिक्षकों की सिंगापुर विजिट कराने की पहल की गई है जो कि काबिले तारीफ है। हिमाचल में समग्र शिक्षा ने STARS के तहत 200 शिक्षकों का सिंगापुर का एक्सपोजर टूर कराया। इसके सकारात्मक परिणाम स्कूलों में दिखने लगे हैं। विश्व बैंक की टीम ने अन्य राज्यों को भी हिमाचल की तर्ज पर अपने शिक्षकों को इसी तरह के एक्सपोजर टूर कराने का सुझाव दिया है। इसके अलावा STARS प्रोजेक्ट के तहत निर्धारित लक्ष्यों को निर्धारित समय में पूरा करना और समय-समय पर शिक्षकों के लिए कार्यशाला आयोजित करने के हिमाचल के प्रयासों को भी सराहा गया है।
शिक्षा में गुणवत्ता लाने शुरू किया गया है STARS प्रोजेक्ट
केंद्र सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधाएं देने के लिए STARS प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। यह प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल और राजस्थान में चलाया जा रहा है। शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए शुरू किया गया यह प्रोजेक्ट विश्व बैंक की मदद से चलाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और मजबूत करने का काम किया जा रहा है।नई दिल्ली में हुई इस दो दिवसीय बैठक में हिमाचल से समग्र शिक्षा निदेशक राजेश शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस बैठक में केंद्रीय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के अधिकारी, शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, परख ( PARAKH )टीम, विश्व बैंक मिशन के सदस्य, सीपीएमयू (CPMU) और एसपीएमयू (SPMU) टीम के सदस्य शामिल रहे।