रेड रिवन कल्ब ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक

शिमला। सिविल अस्पताल करसोग परिसर में मेडिसिन ओपीडी के बाहर अरविंद संस्कृत काॅलेज में गठित रेड रिवन कल्ब के सदस्यों ने एचआईवी/एड्स जागरूकता व स्वास्थ जांच अभियान के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर, यहां उपस्थित लोगों को एचआईवी/एड्स व स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूक किया। आईसीटीसी की स्वास्थ्य काउंसलर नंदा शर्मा ने बताया कि नुक्कड़ नाटक का आयोजन मेडिसिन विशेषज्ञ डाॅ. अमित कुमार की अध्यक्षता में किया गया।रेड रिवन कल्ब के सदस्यों अंशु, संजीवना सहित अन्य सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपनी प्रस्तुती देते हुए बताया कि आज की युवा पीढ़ी नशे की डोज को पूरा करने के लिए एक से अधिक युवा एक ही सीरींज का प्रयोग करते है और बाद में वे सभी एचआईवी पाॅजिटिव पाए जाते है। जिससे उनका जीवन पूरी तरह से बर्वाद हो जाता है। उन्होंने बताया कि हमें नशे जैसी बुराई के कारण समाज में फैल रही एचआईवी/एड्स जैसी बीमारी से युवा पीढ़ी व समाज को बचाना होगा और यह कार्य केवल जागरूकता से ही किया जा सकता है।स्वास्थ्य काउंसलर ने बताया कि रेड रिवन कल्ब के सदस्यों ने नाटक के माध्यम से जानकारी दी कि, किस प्रकार से एचआईवी/एड्स सहित अन्य बीमारियां आगे से आगे समाज में फैल रही है। जिससे समाज प्रभावित हो रहा है। रेड रिवन कल्ब के सदस्यों ने नाटक के माध्यम से एचआईवी/एड्स जैसी बीमारी से बचाव का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को हैपेटाइट्स-बी, हैपेटाइट्स-सी, सिफली और क्षय रोग (टीबी) के संबंध में भी जागरूक किया गया।उन्होंने बताया कि करसोग में राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी के दिशा-निर्देशानुसार एचआईवी/एड्स जागरूकता व स्वास्थ जांच अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 12 अक्टूबर, 2024 तक चलेगा। जिसके अन्तर्गत ही रेड रिवन कल्ब के सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक में अंश शर्मा, चंद्रेशा, अंजली, कोमल, शिवानी, कुशारिका, प्रियंका, संजीवना, अजय, सोनाली, कैलाश, तजेंद्र, नितेश ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की जबकि आचार्य कुलदीप व आचार्य राजेन्द्र भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *