कुल्लू। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू तथा दशहरा प्लॉट आवंटन कमेटी के अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने जानकारी दी कि दशहरा मैदान में डोम के आवंटन के लिए खुली बोली के माध्यम से आवंटन किया जाना है।जिसके लिए दिनांक 25 सितंबर 12 बजे अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कार्यालय कुल्लू में खुली बोली का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए पूर्व निर्धारित नियम एवं शर्तों में काफी हद तक छूट दे गई है ताकि इसमें अधिक से अधिक प्रतिभागिता सुनिश्चित हो सके। अतः इच्छुक बोलीदाताओं से निवेदन किया गया है कि वह इस तिथि को उक्त कार्यालय में आकर इस खुली बोली में भाग ले सकते हैं।