ऊना। आपदा जोखिम न्यूनीकरण और समर्थ कार्यक्रम 2024 के तहत जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में समर्थ 2024 कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को नुक्कड़ नाटकों के जरिए आपदा जोखिमों और तैयारियों के उपायों बारे जागरूक किया जाएगा। यह कार्यक्रम 15 अक्तूबर तक चलेंगी जिसमें प्रदेश सरकार से सूचीबद्ध कलाकारों द्वारा लोगों को आपदा जोखिम को कम करने और आपदा के दौरान की जाने वाली तैयारियों व उपायों बारे लोगों को जागरूक किया जाएगा।यहां होंगे कार्यक्रमएडीसी ने बताया कि समर्थ 2024 कार्यक्रम के तहत 7 अक्तूबर को अंतर्राज्यीय बस अड्डा ऊना और मैहतपुर बसदेहड़ में, 8 अक्तूबर को बस स्टैंड हरोली और ग्राम पंचायत बाथू में पूर्वी कला मंच, 9 अक्तूबर को पंचायत घर कैलाश नगर और बस अड्डा गगरेट में सुरभि कला मंच, 10 अक्तूबर को ग्राम पंचायत धुंधला और ग्राम पंचायत रायपुर मैदान तथा 11 अक्तूबर को बस अड्डा चिंतपूर्णी और ग्राम पंचायत पंजोआ में आरके कला मंच द्वारा नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों को आपदा जोखिमों और उपायों बारे जागरूक किया जाएगा।