करसोग के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेरी बंगलो में सात दिवसीय आवासीय एनएसएस शिविर शुरू

शिविर में एनएसएस के 51 स्वयंसेवी ले रहे है भाग

शिमला। राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेरी बंगलो में सात दिवसीय एनएसएस आवासीय शिविर शनिवार को शुरू हुआ।
एनएसएस की मास्टर ट्रेनर शकुंतला सैनी ने बताया की 05 से 11 अक्तूबर, 2024 तक आयोजित होने वाले इस आवासीय शिविर का शुभारंभ सेवानिवृत प्रवक्ता विनोद शर्मा ने किया। मुख्य अतिथी ने द्वीप प्रज्वलित कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया।
शिविर में कुल 51 स्वयंसेवी भाग ले रहे है।
स्वयंसेवियों द्वारा मुख्य अतिथी का स्वागत ढोल नगाड़ों की ध्वनि के साथ गर्मजोशी से किया गया। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

उन्होंने बताया कि शिविर का उद्देश्य स्वयंसेवियों के व्यक्तित्व का विकास कर उन्हें नशे से दूर रखना, श्रमदान करना, नेतृत्व विकास व भावी भारत के उतरदायित्व को संभालने के लिए तैयार करना है।

मुख्यातिथि ने एनएसएस स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्रों को निस्वार्थ भाव से देश सेवा के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ विद्यालय में आयोजित की जाने वाली अन्य गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए कहा कि नशा एक धीमा जहर है जो युवाओं को खोखला कर देता है। उन्होंने कहा कि छात्रों को नशे जैसी सामाजिक बुराई से दूर रह कर अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत कर निरंतर अग्रसर रहना चाहिए।

स्कूल प्रधानाचार्य यादेश गुप्ता ने बताया कि सात दिवसीय आवासीय शिविर के दौरान एनएसएस स्वयंसेवियों द्वारा प्रोजेक्ट वर्क के रूप में गोद लिए गए गांव में स्वच्छता अभियान चलाकर जागरूकता रैलियों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने स्वयंसेवियों को अनुशासन में रहकर शिविर को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य ने मुख्यातिथि को एनएसएस की टोपी पहनाकर व स्मृति भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेरी बंगलो की उप प्रधानाचार्य डोलमा शर्मा, एनएसएस प्रभारी संजीव कुमार सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक गंण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *