
करसोग। अलसिंडी में विजयादशमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रतीकात्मक रावण जलाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया गया। देर शाम अलसिंडी में रावण दहन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। दूर दूर से लोग रावण दहन देखने के लिए पहुंचे। जैसे ही रावण के पुतले में आग लगाई गई मेला मैदान जय श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा।

दशहरा मेला का शुभारंभ देवता श्री देव शंकर के आगमन से हुआ। उसके पश्चात देवता की मौजूदगी में रावण दहन हुआ।दशहरा उत्सव के दौरान अलसिंडी में सांस्कृतिक एवम खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। दशहरा उत्सव में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव कमल ठाकुर बतौर मुख्यतिथि शरीक हुए।

मुख्यातिथि ने रिबन काटकर वालीबॉल मैच का आगाज किया। इस मौके पर कमल ठाकुर ने प्रदेशवासियों को दशहरा पर्व की बधाई दी और कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व माना जाता है। यह पर्व हमें अच्छे कर्म करने और सही रास्ते पर चलने की सीख भी देता है। उन्होंने कहा कि लोगों को आज के दिन को रावण जलाने का दिन नहीं समझना चाहिए, बल्कि इसकी गहराई को समझना चाहिए और समाज को रावण रूपी बुराई से मुक्त कराने के लिए प्रभु श्रीराम द्वारा दिखाए गए सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए।

कमल ठाकुर ने दशहरा कमेटी अलसिंडी के सभी सदस्यों को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के दौर में इस तरह के आयोजन बहुत आवश्यक है।

ऐसे आयोजन से जहां हम अपनी पारंपरिक रीति रिवाज के अवगत होते हैं तो वहीं खेल कूद जैसी गतिविधियों के साथ युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराई से बचने में भी मदद मिलती है।

वहीं लक्ष्मी नाट्य निकेतन अलसिंडी के अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर ने दशहरा उत्सव के सफल आयोजन के लिए लक्ष्मी नाट्यनिकेतन अलसिंडी के सभी सदस्यों तथा समस्त गांववासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अल्सिंडी में हर वर्ष दशहरा उत्सव का आयोजन किया जाता है । लोग दूर दूर से दशहरा उत्सव में पहुंचकर देवता श्री देव शंकर जी का आशीर्वाद प्राप्त करते है।

इस मौके पर लक्ष्मी नाट्य निकेतन अलसिंडी के सचिव पुनीत कुमार, सदस्य लाभ सिंह,रमेश कुमार,योगेश, चुनी लाल,भीम सिंह,पुकार सिंह, राकेश कुमार,कुशाल गुप्ता,ललित गुप्ता,मोती राम,डाबर सिंह,बालक राम, कुमार सिंह, दीपक कुमार, सोम कृष्ण, पवन कुमार, छविंद्र कुमार, लीलाधर, दिनेश कुमार, मोहन गुप्ता, ललित कुमार,राजेन्द्र सिंह,कमेश्वर,मान सिंह, गोपाल सिंह, देवानंद, देवीसरन, परमानंद,पूर्णचंद, कुंदन,मेला कमेटी,कृष्ण लाल,हेमराज ठाकुर,पुनीत,लुदरमनी, जयकुमार, कर्ण कंवर, दिनेश सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।