सरस्वती कला मंच अलसिंडी के कलाकारों ने नाटक एवं गीतों के माध्यम से एचआईवी/एड्स से बचाव एवं जागरूकता का दिया संदेश

मंडी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं सरस्वती कला मंच अलसिंडी के कलाकारों ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश के एकीकृत स्वास्थ्य जांच अभियान के तहत मंडी के पंडोह और चैल चौक में पहाड़ी लोकगीतों और नाटक के माध्यम से एचआईवी एड्स के लक्षण, रोकथाम और जागरूकता का संदेश दिया ।कार्यक्रम का आगाज मशहूर लोकगायिका बिमला वर्मा ने पहाड़ी गीत के साथ किया। इसके पश्चात एचआईवी एड्स से बचाव पर समूह गान प्रस्तुत किया गया। अंत में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एचआईवी एड्स के लक्षण, रोकथाम और जागरूकता का संदेश दिया तथा युवाओं को नशे की बढ़ रही प्रवृति को रोकने के लिए भी जागरूक किया गया।

सरस्वती कला मंच अलसिंडी की ग्रुप लीडर बिमला वर्मा का कहना है कि नुक्कड़ नाटक और समूह गीत के माध्यम से लोगों को समाज में संक्रमण को लेकर फैली भ्रांतियों के बारे में जागरूक करना अति आवश्यक है। जिसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं राज्य एड्स नियंत्रण समिति लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि नुक्क्ड़ नाटक एवं गीतों के जरिए एचआईवी एड्स की जागरूकता व एचआईवी एड्स से ग्रस्त व्यक्तियों के साथ हो रहे भेदभाव को मिटाना व भ्रांतियों को दूर करना इसका उद्देश्य है।

वहीं स्थानीय लोगों ने कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति को खूब सराहा।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग एवं सरस्वती कला मंच अलसिंडी के कलाकारों में ग्रुप लीडर बिमला वर्मा,हेमचंद हारनौट, सुनीता,सौरव वर्मा, जय कृष्ण वर्मा,देवी सरण, महेंद्र कुमार,मणिचंद,रूपलाल और कमल वर्मा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *