करसोग में आग की घटना पर आधारित माॅक ड्रिल आयोजित

आग में फंसे थे 5 लोग, रेस्क्यू टीम ने घायल अवस्था में बाहर निकाल उपचार के लिए पहुंचाया अस्पताल

करसोग। आपदा जोखिम न्यूनीकरण अंतरराष्ट्रीय दिवस समर्थ-2024 के उपलक्ष्य में करसोग में आग की घटना पर आधारित माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। नगर पंचायत कार्यालय भवन करसोग में आयोजित की गई इस माॅक ड्रिल का उद्देश्य आगजनी जैसी वास्तविक घटना घटित होने पर राहत व बचाव के संबंध में त्वरित उठाए जाने वाले विभिन्न प्रभावी कदमों की तैयारियों को सुनिश्चित करना था। कार्यवाहक एसडीएम व तहसीलदार करसोग वरुण गुलाठी की अध्यक्षता में आयोजित माॅक ड्रिल में आगजनी की घटना घटित होने पर घटना स्थल पर फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने, उन्हें प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के साथ ही राहत और बचाव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की गई।सुबह के लगभग 11 बजे नगर पंचायत कार्यालय भवन करसोग में अचानक आग लगने और 5 लोगों के फंसे होने की सूचना प्रशासन को मिलती है। आग लगने की सूचना मिलते ही उपमंडल प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधति विभागों को राहत व बचाव शुरू करने के निर्देश देता है। आग की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, अग्निशमन विभाग और स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य राहत व बचाव टीमें घटना स्थल पर पहुंच रेस्क्यू कार्य शुरू कर कार्यालय के अंदर फंसे 5 लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाते है, जहां पर उनका उपचार किया जाता है।दमकल विभाग की टीम प्रभारी कांशी राम के नेतृत्व में समय रहते आग को बुझा कर उसे फैलने से रोकते है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंच सभी घायलों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध करवाती है जबकि होमगार्ड की रेस्क्यू टीम प्रभारी नित्यानंद की अगुवाई में सभी घायलों को प्रभावित क्षेत्र से बाहर निकाल एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाते है। इस मौके पर कार्यवाहक एसडीएम व तहसीलदार वरुण गुलाठी ने कहा कि आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतू राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार आयोजित इस माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य, इस प्रकार की आपातकालीन स्थितियों में प्रभावित लोगों के जीवन को बचाने, लोगों के जीवन को सामान्य बनाने, आपदा के समय राहत व बचाव के संबंध में उठाएं जाने वाले विभिन्न प्रभावी कदमों की तैयारियों को जांचना है।इस अवसर पर नायब तहसीलदार रूप लाल, कंपनी कमांडर होम गार्ड नित्यानंद, सचिव नगर पंचायत करसोग बलदेव ठाकुर, अग्निशमन विभाग के प्रभारी कांशी राम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *