शिमला। केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल को 15 सौ करोड़ जारी होने के बाद सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा इस राशि के लिए केंद्र का आभार न जताने को लेकर निशाना साधा रहे है वही सीएम के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान ने पलटवार किया है और कहा कि केंद्र से जो राशि मिली है वो हिमाचल का हक है। 15 सौ करोड़ रुपए टैक्स का शेयर हिमाचल को मिला है। उन्होंने जयराम ठाकुर से पूछा कि क्या केंद्र ने कोई मदद हिमाचल को दी है तो उसके बारे में वे जनता को बताए इस तरह से लोगो को गुमराह न करे। नरेश चौहान ने कहा कि पूर्व की सरकार द्वारा छठा पे कमीशन लागू किया लेकिन कर्मचारियों को कुछ नही दिया और सारी देनदारियां वर्तमान सरकार पर छोड़ कर चले गए। करीब दस हजार करोड़ की कर्मचारियों पेंशनर्स की देनदारियां है जिसे वर्तमान सरकार दे रही है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु ने प्रदेश के कर्मचारियों को दीपाली से पहले हो तोहफा देते हुए 4 फीसदी डीए जारी कर दिया । ये कर्मचारियों की लंबे समय से मांग थी इसके अलावा hrtc के कर्मचारियों के लंबित ओवर टाइम मेडिकल बिल जारी करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार कर्मचारी हितेषी है और कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रख कर कार्य कर रही है लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ये बताए कि क्या वे कर्मचारियों को 4 फीसदी डीए मिलने के हक में नही है। उन्हें ये बताना चाहिए ।