
शिमला। शुक्रवार और शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घणाहट्टी में 32 वीं ब्लॉक स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस हुई। दो दिनों तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में मॉडल एक्टिविटी, मैथ ओलंपियाड और क्विज सहित कई अन्य प्रतियोगिताएं हुई। जिसमें विभिन्न- विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में आईवी के विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा। विजेता छात्रों का चयन ज़िला स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए किया गया है। इसमें सीनियर सेकेंडरी क्विज में कक्षा बारहवीं से अन्वी अत्री और प्रांजल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । जूनियर क्विज़ में कक्षा आठवीं से दैविक और रौणव ठाकुर द्वितीय स्थान पर रहे । मैथ्स सीनियर सेकेंडरी ओलंपियाड में कक्षा बारहवीं की स्वाति दूसरे स्थान पर रही । मैथ्स सीनियर क्विज में कक्षा दसवीं से आरव ठाकुर द्वितीय स्थान। इनोवेटिव साइंस मॉडल में कक्षा आठवीं से रैयार्थ मेहता ने भी दूसरा स्थान प्राप्त किया ।