ऊना। निदेशक परिवहन विभाग द्वारा ड्राईविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग प्रक्रिया 23 अक्तूबर को निर्धारित की गई है। यह जानकारी देते हुए एसडीएम ऊना विश्वमोहन देव चौहान ने बताया कि प्रशासनिक कारणों के चलते ड्राईविंग टेस्ट और वाहनों की पासिंग करने की समय सारणी में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि 23 अक्तूबर को ड्राइविंग टेस्ट प्रातः 10.30 बजे और वाहनों की पासिंग बाद दोपहर 2.30 बजे होगी।